#Haryana #RajyaSabhaElection #Bjp #Jjp
Haryana में RajyaSabha की 2 Seats पर होने वाले Voting को लेकर Congress के बाद अब Bjp-Jjp ने भी अपने MLAs की Fencing शुरू कर दी है। गठबंधन के सभी विधायकों को एक Resort में आने के लिए कहा गया है। बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को शाम 4:00 बजे तक New Chandigarh स्थित Sukh Vila Resort Oberoi Hotel में पहुंचने के लिए कहा गया है। बीजेपी, जेजेपी औऱ निर्दलीय विधायक 10 जून तक इसी रिसोर्ट में रहेंगे।